हिन्दू धर्म की खूबसूरती

शाहजहां को उसके बेटे औरंगजेब ने 7 वर्ष तक कारागार में रखा था। वह उसको पीने के लिए नपा-तुला पानी एक फूटी हुई मटकी में भेजता था तब शाहजहाँ ने अपने बेटे औरंगजेब को पत्र लिखा जिसकी अंतिम पंक्तियां थी-

"ऐ पिसर तू अजब मुसलमानी,

ब पिदरे जिंदा आब तरसानी,

आफरीन बाद हिंदवान सद बार,

मैं देहदं पिदरे मुर्दारावा दायम आब"

अर्थात्

हे पुत्र ! तू भी विचित्र मुसलमान है जो अपने जीवित पिता को पानी के लिए भी तरसा रहा है। शत शत बार प्रशंसनीय हैं वे 'हिन्दू' जो अपने मृत पूर्वजों को भी पानी देते हैं। 🙏

#इसाई_धर्म

.

ईसा एक है

बाइबिल एक।

फिर भी, लेटिन कैथलिक, सीरियन कैथलिक, मारथोमा, पेंटेकोस्ट, सैल्वेशन आर्मी, सेवेंथ डे एडवांटिष्ट, ऑर्थोडॉक्स, जेकोबाइट जैसे 146 फिरके आपस में किसी के भी चर्च में नहीं जाते।

.

#इस्लाम_धर्म

.

अल्लाह एक,

कुरान एक,

नबी एक।

.

फिर भी शिया, सुन्नी, अहमदिया, सूफी, मुजाहिद्दीन जैसे 13 फिरके एक दूसरे के खून के प्यासे। सबकी अलग मस्जिदें। साथ बैठकर नमाज नहीं पढ़ सकते। धर्म के नाम पर एक-दूसरे का कत्ल करने को सदैव आमादा।

.

#हिन्दू_धर्म

.

1280 धर्म ग्रन्थ

10 हज़ार से ज्यादा जातियां, अनगिनत पर्व एवं त्योहार,

असंख्य देवी-देवता।

.

एक लाख से ज्यादा उपजातियां, हज़ारों ऋषि-मुनि, सैकड़ों भाषाएँ।

.

फिर भी सारे हिन्दू सभी मन्दिरों में जाते हैं और सारे त्योहारों को मनाते हुए आपस में शान्ति एवं शालीनता से रहते हैं।

.

यह है भव्यता, सुन्दरता और खूबसूरती हिन्दू धर्म की ...... !!

.

Comments

Popular posts from this blog

क्या वो स्वयं राम लखन थे ?

शरिया क्या सच मे अच्छा कानून है ? शरिया में पीड़िता को दंड